अयोध्या, दिसम्बर 14 -- कुमारगंज,संवाददाता। अभिनव भारत न्यास एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के तत्त्वाधान में दो दिवसीय अभिनव भारत न्यास खेल महाकुंभ का समापन रविवार को आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में हुआ।कबड्डी पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबला आजमगढ़ व अमेठी तथा महिला वर्ग में मऊ व आजमगढ़ की टीमों के बीच खेला गया।पुरूष वर्ग में आजमगढ़ की टीम ने अमेठी हास्टल की टीम को 33- 26एवं महिला वर्ग में मऊ की टीम ने आजमगढ़ की टीम को 33-31 के अंतराल से पराजित कर ट्राफी अपने नाम की। 21 किलोमीटर मैराथन में महिला वर्ग में आकांक्षा सिंह एक घंटे 30 मिनट 31 सेकेंड में तथा बालक वर्ग में अंबेडकर नगर के प्रिंस यादव ने एक घंटा पांच सेकेंड में पूर्णकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में दिल्ली के अभि...