लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- मढ़िया घाट। न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मैगलगंज न्याय पंचायत के धर्माखेडा संविलियन विद्यालय में आयोजित की गई। इसकी शुरुआत मित्र कुमार अवस्थी डायरेक्टर उत्तर प्रदेश सहकारी जूट संघ ने की। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद , दौड़, गोला फेंक, रंगोली, मेंहदी, सुलेख, सांस्कृतिक इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी में धर्माखेडा संविलियन विद्यालय प्रथम जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय बेंहडा जोरावर द्वितीय स्थान पर रही। वही लंबी कूद में देवेंद्र प्रताप बेंहडा जोरावर प्रथम, दौड़ में प्रमोद यूपीएस मैगलगंज को प्रथम स्थान मिला। द्वितीय स्थान विशाल दीक्षित धर्माखेडा ,बालिका बर्ग में...