अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हीरा लाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में वार्ष्णेय पहल रजि संगठन द्वारा पहल कब्बड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में पहल वारियर्स और दूसरे मैच में हंटर ने जीत दर्ज की। कब्बड्डी के पहले रोमांचक मुकाबले में पहल हंटर्स ने पहल रॉयल्स को हराकर अपनी बढ़त बना ली। दूसरे मैच में वॉरियर्स ने जीत दर्ज की। मैच रेफरी माधव और सुशांत रहे। इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपति कृष्ण कुमार संटी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर कार्यवाह रतन वार्ष्णेय, सनातन शाखा के कार्यवाह बंटी, मोहित मेडिकल संगठन प्रभारी विष्णु कुमार बंटी, चेयरमैन अमित कोनार्क, अध्यक्ष अतुल राजाजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गुप्ता छोटू, महामंत्री गौरव गुप्ता काका, कोषाध्यक्ष गौरव सीमेंट, यतेंद्र बिट्टू, अर्जुन वार्ष्णेय, विवेक वार्ष्णेय बं...