आगरा, सितम्बर 28 -- कस्बा के सिढ़पुरा रोड पर रविवार को प्रथम कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित हुआ। इस दौरान आसपास के क्षेत्रों से जुटीं टीमों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित किया। इसके बाद अतिथियों ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ चेयरमैन चांद अली खान ने फीता काटकर व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। आयोजकों ने चेयरमैन चांद अली खान व अन्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर चेयरमैन ने कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल की भावना से खेले और अपनी टीम को जिताने का शत प्रतिशत योगदान दें। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस दौरान उद्घाटन मैच दीपक अमांपुर, शिवम चौहान रामनगर, देव ठाकुर देवपुर और गौरव याद...