लखीसराय, अगस्त 30 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय जैतपुर में शुक्रवार को भारत सरकार के कार्यक्रम राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अंतर विद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने नारियल फोड़कर किया। इस प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय जैतपुर के अलावा उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर शहजादपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगासराय तथा मध्य विद्यालय हृदनबीघा की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर शहजादपुर के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, उच्च विद्यालय जैतपुर के शिक्षक राजेश कुमार, परशुराम कुमार, संतोष कुमार, शिक्षिका बिंदु सुमन एवं ममता कुमारी समेत अ...