अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हीरा लाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में वार्ष्णेय पहल रजि संगठन द्वारा पहल खेले जा रहे कबड्डी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच खेलें गए। सेमीफाइनल में पहल वॉरियर्स और पलटन टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। रविवार को दोनों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। शनिवार को पहला सेमीफाइनल पहल बाहुबली और पहल पलटन के बीच खेला गया। जिसमें पलटन के खिलाड़ी योगेश लल्ला ने सुपर रेड देकर रोमांचक मुकाबले को 2 पॉइंट्स से जीत दिलाया। दूसरे सेमीफाइनल मैच पहल वॉरियर्स और पहल रॉयल्स के बीच खेला गया, दोनों ही टीमों का स्कोर 41/41 के साथ बराबरी पर होने की वजह से रेड शूटआउट खेला गया। कब्बड्डी के रोमांचक मुकाबले में वॉरियर्स की टीम ने चार पॉइंट्स की जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर संगठन प्रभारी विष्णु कुमार बंटी,...