गिरडीह, अगस्त 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार से छह दिवसीय नॉक आउट सीबीएसई क्लस्टर-3 कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसकी मेज़बानी के लिए सलूजा गोल्ड स्कूल पूरी तरह तैयार है। जिसमें बिहार और झारखण्ड के लगभग 1500 प्रतिभागी भाग लेंगे। यह आयोजन सीबीएसई अंतर-विद्यालय खेल कैलेंडर में सबसे प्रतीक्षित आयोजनों में से एक है और पूरे विद्यालय परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। विद्यालय प्रबंध निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा ने बताया कि बिहार और झारखंड दोनों राज्यों के कुल 65 स्कूलों ने इस प्रतिस्पर्धा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमें तीन आयु वर्ग अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में प्रतियोगित होगी। बताया कि बालक और बालिका वर्ग में अलग-अलग मैच होंगे। बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 11 अगस्त को प्रातः 9 बजे होगा। इसका समा...