रुद्रपुर, जुलाई 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा आयोजित कबड्डी के जोनल लेवल टूर्नामेंट में जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर विद्यालय एवं शहर का नाम रोशन किया। 19 वर्ष आयु वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन 12 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक सरस्वती पब्लिक स्कूल मेरठ में किया गया। प्रतियोगिता में देहरादून मंडल के 22 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। कड़े मुकाबलों में जेसीज पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने दमदार खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना का परिचय देते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों के मेहनत, साहस और एकजुटता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को ख...