मेरठ, सितम्बर 28 -- बड़ौत के जनता वैदिक कॉलेज में आयोजित चौधरी चरण सिंह विवि की अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। फाइनल मैच में जनता वैदिक कॉलेज ने एनएएस कॉलेज मेरठ को हराकर जीत हासिल की। दूसरे लीग मैच में एनएएस मेरठ ने मेरठ कॉलेज को 36-07 से हराया। तृतीय लीग मैच में जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत ने मेरठ कॉलेज को 47-13 के अंतर से तथा चतुर्थ लीग मैच में एनएएस कॉलेज मेरठ ने 29-12 के अंतर से अमर सिंह कॉलेज लखावटी को हराया। पांचवें लीग मैच में मेरठ कॉलेज ने अमर सिंह कॉलेज को 21-09 से हटाया। फाइनल मुकाबला जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत और एनएएस मेरठ के बीच खेला गया, जिसमें जनता वैदिक कॉलेज ने 38-20 से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...