हरिद्वार, जून 10 -- आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में सम्पन्न 10वीं राष्ट्रीय बीच कबड्डी चैंपियनशिप में आंध्र प्रदेश ने स्वर्ण पदक, राजस्थान ने रजत पदक एवं उत्तराखंड और हरियाणा ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीता है। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के बाद पुनः उत्तराखंड की कबड्डी टीम ने कांस्य पदक जीता है। राज्य की टीम में प्रतिभागी खिलाड़ी यथार्थ देशवाल (हरिद्वार), पंकज शर्मा (हरिद्वार), सन्दीप (टिहरी गढ़वाल) अमन चौहान (देहरादून), रोहित नेगी (देहरादून), अंकित शर्मा (देहरादून) और कोच नितिन कुमार ने प्रतिभाग किया। टीम ने अपने पूल में कर्नाटक को 41-23, बिहार को 45-37, पंजाब को 39-37 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में गोवा को 43-19 के अन्तर से हराया। सेमीफाइनल में नजदीक...