बुलंदशहर, अगस्त 1 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सराय छबीला में कबड्डी खेलने के दौरान हुए मामूली विवाद में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और उनके मध्य मारपीट हुई। घटना में चार-पांच लोग घायल हो गए। देहात पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सराय छबीला में बुधवार शाम को दो पक्ष के बच्चे कबड्डी खेल रहे थे। इसी दौरान उनमें विवाद हो गया। बुधवार को दोनों पक्षों में मामला शांत हो गया। गुरुवार दोपहर को दोनों पक्ष फिर से आमने सामने आ गए। आरोप है कि गुस्साए लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलि...