बोकारो, जून 2 -- बोकारो। बोकारो जिला कबड्डी संघ के महासचिव मनोज कुमार शर्मा के सौजन्य से नगर के सेक्टर 9 क्लब के प्रांगण में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नि:शुल्क किया जा रहा है। यह शिविर प्रत्येक दिन सुबह 6 से 8 बजे के बीच आयोजित किया जा रहा है। यही नहीं सभी बच्चे गरीब तबके से आते हैं। जिनको निःशुल्क प्रशिक्षण देकर समाज कल्याण के कार्य को पूरा किया जा रहा है। मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बोकारो जिला सचिव डॉ संघमिता सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस शिविर में 45 बालक व बालिका खिलाडि़यों ने भाग लिया। शिविर में बच्चों को रेडिंग करने, कैचिंग करने व बोनस अंक लेने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कबड्डी प्रशिक्षण आयोजित करने का मुख्य मकसद देश के इस प्राचीन खेल को जीवंत व सर्व सुलभ बनाए रख...