लखीसराय, मार्च 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के वृंदावन गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को जिला कबड्डी संघ ने कबड्डी खिलाड़ी के लिए मोटिवेशन कैंप का आयोजन किया। इस दौरान जिले के चिन्हित महिला एवं पुरुष कबड्डी खिलाड़ी को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से मोटिवेट किया गया। वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी शहर कोच शंभू कुमार ने बताया कि इस दौरान कल 30 महिला पुरुष खिलाड़ी के बीच हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ पंकज कुमार के सहयोग से जर्सी का वितरण किया गया। मोटिवेशन कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल नगर सभापति अरविंद पासवान ने बताया कि बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ी के विकास में किसी तरह की बाधा आने पर संघ के सहयोग से दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में भी कबड्डी खिलाड़ी...