बुलंदशहर, जुलाई 4 -- खुर्जा, संवाददाता। गांव फराना में रेबीज से जान गंवाने वाले कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी के पिता को समाजसेवी एडवोकेट रंजना सिंह ने 50 हजार रुपये का चेक देकर आर्थिक मदद की। क्षेत्र के गांव फराना निवासी 23 वर्षीय बृजेश सोलंकी को करीब दो माह पहले पिल्ले ने हाथ पर काट लिया था। जिसमें रेबीज के इंजेक्शन नहीं लगवाए गए थे। विगत 26 जून को बृजेश की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने विभिन्न अस्पतालों में पहुंचकर उपचार कराने का प्रयास किया। विगत 27 जून को अस्पताल ले जाने के दौरान खिलाड़ी की मौत हो गई। अब शुक्रवार को समाजसेवी एडवोकेट रंजना सिंह उनके घर पहुंचीं और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। साथ ही उनके पिता सतीश सोलंकी को 50 हजार रुपये का चेक दिया। इसमें मनी चौधरी, धीरज सोलंकी, कबड्डी खिलाड़ी अभिषेक सिंह, शेखर, कपिल, अनुज भारद्वाज, रवि, क...