बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- खुर्जा। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव फराना निवासी कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी को कुत्ता ने काट लिया था। जिसके चलते जून माह में रेबीज से उनकी मौत हो गई थी। खिलाड़ी की याद में गांव जाने वाले संपर्क मार्ग पर बंबे के निकट गेट का निर्माण कराया गया। जिसमें टायल्स लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही खिलाड़ी के नाम का शिलापट लगाने शेष है। मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे कुछ ग्रामीण खुर्जा से अपने गांव आ रहे थे। जहां उन्होंने देखा कि गेट की टायल्स किसी ने क्षतिग्रस्त कर दी थी। साथ ही खिलाड़ी की फोटो छपी टायल्स को भी तोड़ा गया था। जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उन्होंने रोष जाहिर किया। साथ ही धराऊ चौकी पहुंचकर शिकायत की। मामले में गांव निवासी संदीप सोलंकी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की ...