बगहा, मई 25 -- कबड्डी खिलाड़ियों को उपकरण और बेहतर संसाधन का अभाव है। इसके चलते राज्यस्तर तक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक वे नहीं पहुंच पाते हैं। कबड्डी खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा मैट उपलब्ध नहीं होने से परेशानी उठानी पड़ती है। खिलाड़ी रमना मैदान में या महाराजा स्टेडियम में ही कोट बनाकर मिट्टी में खेलते हैं। इस कारण खिलाड़ियों की प्रतिभा उभर नहीं पा रही है। कबड्डी एसोसिएशन के सचिव आलोक कुमार बताते हैं कि सत्र 2024-2025 में पश्चिम चंपारण जिले के महाराजा स्टेडियम में अंडर 19 विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें पश्चिम चंपारण के खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अगर उन्हें अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाए को यहां के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं...