पलामू, जून 16 -- मेदिनीनगर। झारखंड राज्य कबड्डी एसोसिएशन की मेजबानी में रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित अंतर-राज्यीय कबड्डी टूर्नामेंट में संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव विशिष्ट अतिथि के रूप में होकर मुख्य अतिथि सह झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो के साथ प्रतियोगिता का उदघाटन किया। खेल मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया। अविनाश देव ने भी अपने संबोधन के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और धीरे-धीरे अपने लक्ष्य को आगे खिसकाते हुए उसे साधने के लिए प्रयास को तेज करते जाने की नसीहत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...