दरभंगा, जुलाई 1 -- मिथिला की धरती ने हाल के वर्षों में कई नामचीन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचते देखा है। कई और खिलाड़ी आगे आने को तैयार हैं। संसाधनों की कमी के बावजूद इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को निखारा है। खिलाड़ियों का कहना है कि अगर सरकार थोड़ी सुविधा दे दे तो हर गली, मोहल्ले व कस्बों से कबड्डी खिलाड़ी निकल सकते हैं। क्रिकेट की चमक के बीच मिथिला क्षेत्र में कबड्डी का खेल आज भी शौक से खेला और देखा जाता है। इसके बावजूद राज्य, नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर यहां की भागीदारी कम है। खिलाड़ियों ने बताया कि रोजाना अभ्यास के लिए इंडोर हॉल, मैट की कमी व प्रशिक्षित कोच सबसे बड़ी बाधा है। इन्होंने कहा कि केएस कॉलेज मैदान में बने कोर्ट में अभ्यास करने का मौका तो मिलता है, लेकिन जो सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाती है। जिले के खिलाड़ियों...