धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद। विशेष संवाददाता क्रीड़ा भारती धनबाद जिला की बैठक गोविंदपुर धनबाद में हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमंत कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में क्रीड़ा भारती के वरीय अधिकारी शकुन्तला मिश्रा(मातृ शक्ति प्रमुख उत्तर पूर्व क्षेत्र), कौशल कुमार (प्रांत संपर्क प्रमुख झारखंड प्रांत), श्री सत्यम कुमार राय( विभाग प्रमुख धनबाद), जिला स्तर के कार्यकारणी सदस्य और अन्य समाजिक संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। प्रांत संपर्क प्रमुख कौशल कुमार ने कबड्डी खेल को लेकर बताया कि यह संघ शताब्दी का वर्ष है। 2036 का ओलम्पिक भारत में हो, यह हम सब की अभिलाषा है । 1936 में बर्लिन ओलम्पिक के समय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती, महाराष्ट्र की ओर से वहां प्रथम बार कबड्डी का प्रदर्शन हुआ था उसके भी 100 वर्ष 2036 में होंगे। भारत सरकार 2036 के ओ...