बेगुसराय, फरवरी 2 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेलकुंभ में कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रामदीरी ने बरौनी को 46-41 से एवं बालिका वर्ग में बरौनी की टीम ने सिमरिया को 51-27 प्वाइंट से हराया। इस खेल कुंभ का आयोजन बरौनी नगर के आरकेसी उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन चिकित्सा कुमारी ने नारियल फोड़ कर किया। मौके पर विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेल कुंभ की संकल्पना आज सभी जगह धरातल पर दिख रही है। विद्यार्थी परिषद किसी भी कार्यक्रम को जब अपने हाथों में लेती है तो इस समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने का कार्य करती है। इसी का उदाहरण है कि बेगूसराय जिले के प्रत्येक नगर में खेल कुंभ का आयोजन हो रहा है l ऐसे आयोजन के माध्यम से युवाओं में खेल के मा...