बलिया, सितम्बर 22 -- लालगंज हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार से सटे मैदान में करीब दस दिनों से चल रहे रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार की रात हुआ। इसमें स्टेडियम की टीम ने अंचलगढ़ को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव संजय मिश्र ने विजेता और और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। टॉस जीतकर स्टेडियम की टीम ने खेल की शुरुआत की। अचलगढ़ की टीम ने शुरुआत में अंकों की बढ़त बनायी, लेकिन स्टेडियम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन रेड और कुशल क्षेत्र रक्षण से वापसी करते 17 प्वाइंट से मुकाबला जीत लिया। विजेता टीम ने 46 तथा उप विजेता रही अचलगढ़ की टीम ने 29 अंक हासिल किया। मैंन आफ द सीरीज का पुरस्कार स्टेडियम टीम के खिलाड़ी देव को मिला। उन्हें साइकिल दिया गया। रेफरी की भूमिका कन्हैया और शिवजी...