मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- शहीद भगतसिंह खेल एकेडमी शुकतीर्थ के खेल मैदान पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत द्वारा ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके फाइनल मैच में शुकतीर्थ की टीम ने नन्हेडा की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय सैनिक संस्था के कैप्टन देवपाल राठी, ग्राम सुधार सेवा समिति के अध्यक्ष मा. ऋषिपाल सिंह व यूथ लीडर पुनीत खोकर ने फीता काटकर किया। जिसके बाद लीग मैंचों का आयोजन किया गया। जिसमें कादीपुर की टीम ने तिस्सा, छछरौली, नन्हेडा की टीम ने करहेडा को, नन्हेडी ने मोरना, शुकतीर्थ ने फिरोजपुर, ककराला की टीम को हराया। प्रतियोगिता ...