मैनपुरी, नवम्बर 14 -- मैनपुरी। शहर के पं. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रही प्रदेशीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वाराणसी की टीम ने जीता। सहारनपुर उपविजेता रहा। इससे पहले एक क्वार्टर फाइनल और दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की गई। तीन दिनों से स्टेडियम में प्रदेशीय महिला कबड्डी का आयोजन चल रहा था। शुक्रवार को एक क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वाराणसी मंडल ने आगरा छात्रावास को 21-17 के अंतर से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। दूसरे सेमीफाइनल में सहारनपुर मंडल ने आजमगढ़ मंडल को 27-12 के अंतर से एकतरफा हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला वाराणसी मंडल और सहारनपुर मंडल की टीमों के मध्य हुआ। रोमांचक हुए इस मुकाब...