पलामू, जनवरी 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पुलिस लाइन स्टेडियम में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गढ़वा ने कोडरमा को पराजित किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। तीन दिनों से जारी कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल में गढ़वा और कोडरमा की टीम गुरुवार को बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। गढ़वा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41-17 से बड़े मुकाबले में कोडरमा को परास्त किया। खेल के प्रारंभ में अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि अरुणा शंकर ने कार्यक्रम में कहा कि कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। कबड्डी जैसे खेलों के निरंतर आयोजन से खिलाड़ी जहां फिट रहते हैं। आज अलग-अलग खेलों में लोग कैरियर बना रहे हैं। आज के समय में युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे जरु...