मेरठ, दिसम्बर 4 -- अमेठी में होने वाली प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बुधवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडल ट्रायल्स आयोजित किए गए। ट्रायल्स के आधार पर मेरठ मंडल की टीम का चयन किया गया। यह प्रतियोगिता 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। ट्रायल में मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर समेत कई जिलों से 40 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया। किसी ने डिफेंडर तो किसी ने रेड कर अपनी प्रतिभा दिखाई। ट्रायल के बाद मेरठ मंडल की टीम का चयन किया गया। इस दौरान जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...