छपरा, जुलाई 8 -- चार दिवशीय मशाल प्रतियोगिता का हुआ समापन पानापुर एक संवाददाता प्रखंड के सतजोरा हाईस्कूल के प्रांगण में स्थित स्टेडियम में पिछले चार दिनों से चल रहे प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता समापन हो गया । प्रखंड के कुल ग्यारह संकुलो से अलग अलग इवेंट को लेकर कई टीमे आई हुई थीं। कबड्डी प्रतियोगिता के तहत अंडर 14 बालिका वर्ग में चकियां संकुल की छात्राएं जीत हासिल की तो अंडर 16 बालिका वर्ग में कोंध संकुल की छात्राओं ने बाजी मारी। इसी प्रकार अंडर 14 बालक वर्ग में चकियां संकुल तो अंडर 16 बालक वर्ग में बेलौर के टीम विजेता रही साइकलिंग प्रतियोगिता के अंडर 14 बालिका वर्ग में बसहियां संकुल की छात्रा रेश्मी कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । भोरहां संकुल की लक्ष्मी कुमारी एवं धेनुकी की रुबी तीसरे स्थान पर रही। अंडर 16 बालिका वर्ग में बसहियां ...