अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़, वरिठ संवाददाता। श्री शेखर सर्राफ फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर आयोजित शेखर सर्राफ कबड्डी महासंग्राम सीजन चार के पहले राउंड की चयन प्रतियोगिता मंगलवार को जयपुरिया स्कूल के मैदान कराई गई। ट्रायल में 318 प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 100 खिलाड़ियों का चयन उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. शेखर सर्राफ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ, टीम प्रायोजक संजय महेश्वरी, वरुण मल्होत्रा एवं नवनीत महेश्वरी ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। मैदान में खिलाड़ियों का खेल देख उनकी फाइनल बोली में टीम चयन की संभावनाओं का भी अवलोकन किया। मुख्य अतिथि के रूप में आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ...