उन्नाव, अगस्त 12 -- उन्नाव। जिला कबड्डी एसोसिएशन की बैठक में प्रतिभाओं को निखारने पर चर्चा की गई। इसके अलावा स्टेडियम में कोच और कबड्डी मैट की मांग भी की गई। वहीं ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए ब्लॉक स्तर पर समितियों को गठन करने का निर्णय लिया गया। शुक्लागंज स्थित कार्यालय में सोमवार को जिला कबड्डी एसोसिएशन की बैठक कैप्टन राहुल तिवारी की अध्यक्षता में हुई। एसोसिएशन के सचिव डॉ. अश्वनी कुमार शुक्ल ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मंडलीय स्तर पर होने वाले चयन ट्रायल में अनदेखी की गई। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में उत्तर प्रदेश खेल निदेशक व यूपी कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव को पत्र लिखकर रोटेशन के आधार पर मंडल के अलग -अलग जनपदों में मंडलीय ट्रायल करवाए जाने का अनुरोध किया जायगा। जिससे छोटे जिलो...