प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत गड़वारा स्थित मफिया बाग में बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रयागराज को हराकर मवैया कला बनी विजेता बनी। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। इसमें प्रतापगढ़ सहित अन्य जिले की 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला सुवंसा और मवैया कला की टीम में हुआ। इसमें मवैया कला ने जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफानल प्रयागराज स्पोर्टिंग क्लब और गड़वारा टीम के बीच हुआ। इसे प्रयागराज की टीम ने जीत लिया। फाइनल मुकाबला रात 10 बजे हुआ। मवैया कला की टीम ने प्रयागराज को 9-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को एएन इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पंकज द्विवेदी ने पुरस्कार वितरित किया। रेफरी...