गया, अक्टूबर 5 -- गया जी के खेल भवन में रविवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का उद‌्घाटन हुआ। प्रतियोगिता में बिहार के सभी 38 जिले के बालक वर्ग के खिलाड़ियों की टीम अंडर 14 और अंडर 16 वर्ग में भाग ले रही हैं। एडीएम राहुल कुमार और प्रभारी जिला खेल अधिकारी सुरभि बाला ने संयुक्त रूप से राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता उद‌्घाटन किया। इस अवसर पर जिला कबड्डी खेल संघ के चेयरमैन आंनद शंकर, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मोती करीमी सहित कई लोग मौजूद थे। प्रतियोगिता के उद‌्घाटन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व गया जी जिला प्रशासन के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन क...