प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 12 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के करीब महुआर में आयोजित एकता कबड्डी प्रतियोगिता में अनवर एकेडमी की टीम ने सुल्तानपुर को 36-13 से पराजित कर फाइनल मैच जीत लिया। पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक ने किया। दूसरे चरण में कबड्डी प्रतियोगिता हुई। इसमे कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला अनवर एकेडमी और सुल्तानपुर की टीम के बीच खेला गया। अनवर एकेडमी के 36 अंक के मुकाबले सुल्तानपुर की टीम 13 अंक ही बना सकी। विजेता, उपविजेता टीम को माइनारटीज वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष मौलाना ताजदार अहमद, शहर कोतवाल नीरज यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शांति सिंह, ज्योत्सना सिंह, समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य डॉ. इम्तियाज, डॉ. शमीम, अलाउद्दीन ने कप देकर पुरस्कृत किया। कमेंट्री आजाद और तौकीर ने की। निर्णायक की भूमिका में कबड...