कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- तहसील के निजामपुर पुरैनी गांव में रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई। इसमें जनका गांव की प्रधान क्लब टीम ने निजामपुर पुरैनी के स्टार क्लब को सात प्वाइंट से हराकर फाइनल ख़िताब अपने नाम कर लिया। क्लब के विजयी होने पर कमेटी ने खिलाड़ियों को बधाई दी। निजामपुर पुरैनी गांव में रविवार को डा. भीमराव आंबेडकर कबड्डी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में इलाके के जनका, असरौली, मरियाडीह, दामूपुर, हटवा समेत कुल 19 टीमों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल मैच निजामपुर पुरैनी की स्टार क्लब और मरियाडीह की आरडीएक्स क्लब के बीच खेला गया। स्टार क्लब ने 10 प्वाइंट और आरडीएक्स ने नौ प्वाइंट बनाये। स्टार क्लब ने एक प्वाइंट से आरडीएक्स को हरा दिया। स्टार क्लब का फाइनल मुकबला जनका की प्रधान क्लब से हुआ। फाइनल में स्टार क्लब नौ प्वाइंट ही बना सकी। जबक...