कन्नौज, जनवरी 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर स्थित सेंट मारिया पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर वीसी अवस्थी ने मशाल जलाकर किया। इस अवसर पर छात्रों ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत कर अतिथियों को सलामी दी। जिससे पूरे परिसर में उत्साह की लहर दौड़ गई। उद्घाटन समारोह में डायरेक्टर वीसी अवस्थी ने कहा कि खेलकूद केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना, सहयोग और आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास करने का सर्वोत्तम माध्यम है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में वॉलीबाल, बैडमिंटन, दौड़, कबड्डी, खो-खो, शतरंज सहित कई अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक आशुतोष पांडेय, सुनील पाल, श...