बेगुसराय, जुलाई 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गांधी स्टेडियम बेगूसराय में दो दिवसीय बेगूसराय प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इसके अंतर्गत आज कबड्डी अंडर 14 बालक और बालिका, वॉलीबॉल अंडर 16 बालक, एथलेटिक्स अंडर 14,अंडर 16 बालक और बालिका 60 मीटर,100 मीटर,600 मीटर,800 मीटर, लॉन्ग जंप तथा क्रिकेट बॉल थ्रो की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन बेगूसराय के जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार तथा जिला खेल अधिकारी श्याम कृष्ण कुमार सहनी ने दीप प्रज्वलित कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वॉलीवॉल (बालक) अंडर 16 में बीपी उच्च विद्यालय संकुल की टीम विजेता वअयोध्या उच्च विद्यालय (ज्ञान भारती) संकुल की टीम उप विजेता, कबड्डी अंडर 14 (बालक) में रचियाही उच्च विद्यालय संकुल की टीम विजेता व महर...