बहराइच, जून 2 -- तेजवापुर/पयागपुर/रिसिया। पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज रमपुरवा, राजकीय हाईस्कूल टेंडवासिस्टीपुर व राजकीय हाईस्कूल समसा तरहर में सोमवार को समर कैंप लगाया गया। सबसे पहले छात्र-छात्राओं को योग एवं व्यायाम कराया गया। इसके बाद कबड्डी और वॉलीबाल प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता एवं उपविजेता टीमों का प्रधानाचार्य ने उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ.अमित कुमार पांडेय, बच्छराज, सुनीता आर्या मौजूद रहे। संविलयन विद्यालय डायट पयागपुर में समर कैंप में बच्चों ने योगाभ्यास किया। शिक्षामित्र प्रियंका तिवारी संजू देवी मौजूद रहीं। रिसिया के सिसई सलोन राजेन्द्र नगर में सोमवार को समर कैम्प की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि गायत्री विद्यापीठ इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. सो...