लखनऊ, दिसम्बर 5 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ स्कूल गेम्स में सेंट जोसेफ स्कूल सीतापुर शाखा के विद्यार्थियों ने जलवा बिखेरा। चौक स्टेडियम के कबड्डी अंडर 19 वर्ग प्रतियोगिता में लखनऊ पब्लिक कॉलेज राजाजीपुरम ए ब्लॉक को पटखनी देते हुए सेंट जोसेफ स्कूल ने स्पर्धा अपने नाम की। वहीं, अंडर 17 वर्ग में एलपीएस गोमती नगर ने वृंदावन एसकेडी स्कूल मात देकर विजेता रहा। बास्केटबॉल अंडर 17 बालिका वर्ग के अलावा अन्य सभी वर्ग में सेंट जोसेफ विद्यार्थियों ने अपना जलवा कायम किया। बालक और बालिका के अंडर 17, 19 व 14 वर्गों में सेंट जोसेफ सीतापुर रोड शाखा विजेता रही। अंडर 17 बालिका वर्ग में मॉडर्न अकेडमी को जीत मिली। शेख नबीजा को दोहरी सफलता एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के जेवलिन थ्रो व शॉटपुट में अंडर 19 वर्ग में शेख नबीजा ने दोहरे स्वर्ण पर कब्जा जमाया। जेवलिन अंडर 14 ...