अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में श्री हरिशचन्द्र सिंघल इंटर-स्कूल मेमोरियल टूर्नामेंट में सोमवार से प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 30 विद्यालयों के एक हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पहले कबड्डी, बास्केटबॉल और चेस प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ़ में चल रहे श्री हरिशचन्द्र सिंघल इंटर-स्कूल मेमोरियल टूर्नामेंट के चौथे संस्करण के पहले दिन खेलों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले दिन बास्केटबॉल, कबड्डी और शतरंज प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग बास्केट बॉल के पहले मुकाबले में हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल और ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीच खेला गया। जिसमें हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की टीम व...