बिहारशरीफ, मई 7 -- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 : कबड्डी में बिहार की दोनों टीमों को मिली हार हॉकी के बालक-बालिका वर्ग में भी निराशाजनक प्रदर्शन टेबल टेनिस में खेले गये सिंगल्स मुकाबले राजगीर, निज संवाददाता। खेल परिसर में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बुधवार को कबड्डी के साथ टेबल टेनिस व हॉकी के भी मुकाबले खेले गये। दर्शकों की भीड़ के बीच खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कबड्डी के बालक-बालिका दोनों वर्गों में बिहार की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह हॉकी के शुरुआती मैचों में भी बिहार को दोनों वर्गों में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। सुबह खेले गये मुकाबले में कबड्डी बालिका वर्ग में हरियाणा की टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। हरियाणा की टीम ने राजस्थान को 43-29 से हरा दिया। बालक वर्ग में आंध्रप्रदेश की टीम ने कर्नाटक को आसानी से...