झांसी, नवम्बर 11 -- बेसिक शिक्षा विभाग के बैनर तले व्यायाम शिक्षक अनीस अहमद की देख रेख में मऊरानीपुर विकासखंड की पठा संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं हुई। खंड शिक्षा अधिकारी शंकर दयाल नामदेव मौजूद रहे। प्रतियोगिता कंपोजिट विद्यालय ढकरवारा में हुई। अध्यक्षता ग्राम प्रधान अशोक कुमार कुशवाहा ने की। संकुल पठा के समस्त प्राथमिक उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालयों के 546 प्रतिभागियों ने शिरकत की। जिसमें कदौरा ढकरवारा, खकोरा, भानपुरा , फूलपुर सहित अन्य गांवों को बच्चों ने दौड़ ,कूद गोला फेक, डिसकस फेंक , खो खो, कबड्डी में हुनर दिखाया। कबड्डी जूनियर एवं बालिका दोनों वर्गों में कंपोजिट विद्यालय ढकरवारा ने जीत दर्ज की। और दोनों वर्गों में कंपोजिट विद्यालय कदोरा उपविजेता रहा। खो खो, जूनियर बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय ढकरवारा विजेता रहा तथा भानपुरा उपवि...