पटना, अक्टूबर 11 -- बिहार चुनाव के ऐलान के बाद से सियासी दलों की तैयारी तेज हो गई है। एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है। लेकिन इस बीच क्रेडिट वॉर भी जारी है। नेता प्रतिपक्ष और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुरानी ट्वीट को रिट्वीट कर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव आरोप लगाया कि महागठबंधन की सरकार जाने के बाद एनडीए सरकार ने घोषणा की थी कि शिक्षक भर्ती परीक्षा-4 (𝐓𝐑𝐄-𝟒) अंतर्गत जल्दी ही 𝟏 लाख 𝟐𝟕 हजार पदों पर शिक्षक बहाली की जाएगी लेकिन अब एक लाख पद एकदम से घटा दिए गए। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा कि 𝟏𝟕 महीने के कार्यकाल में हमने बिना पेपरलीक के सफलतापूर्वक 𝐓𝐑𝐄-𝟏 एव 𝐓𝐑𝐄-𝟐 के तहत 𝟐 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की तथा 𝟏 लाख 𝟑𝟎 हजार पदों पर बहाली प्रक्रियाधीन कराई।...