अमरोहा, अक्टूबर 7 -- कोल्ड्रिफ कफ सीरप से बच्चों की मौत के बाद शासन ने इसकी बिक्री पर रोक लगाते हुए कफ सीरप को जब्त कर सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने का औषधि प्रशासन विभाग को निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश पर औषधि प्रशासन विभाग की टीम जिले में कफ सीरप की बिक्री को रोकने के लिए सभी सरकारी-निजी अस्पतालों समेत मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी के कोल्ड्रिफ कफ सीरप समेत कंपनी के बनाए अन्य सीरप को जब्त करेगी। सीरप के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजे जाएंगे। कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मासुटिकल्स के सभी कफ सिरप की बिक्री पर शासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। जिले में भी डीएम ने औषधि निरीक्षक सभी सरकारी-निजी अस्पतालों और मेडिकल स्टोर पर कंपनी कोल्ड्रिफ समेत कंपनी के बनाए अन्य कफ सीरप जब्त करने का नि...