रामपुर, जनवरी 16 -- जिले में कोडीन युक्त सीरप की बिक्री के मामले में दर्ज चारों केसों में एनडीपीएस एक्ट की धारा को बढ़ाया जाएगा। एसपी विद्या सागर मिश्र के आदेश के बाद विवेचना कर रही क्राइम ब्रांच ने धारा बढ़ाने की तैयारी कर दी है। चारों ही केस में यह धारा बढ़ाई जाएगी। बीते दिनों जब प्रदेश के अलग-अलग राज्यों में कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत होने के मामले सामने आए तो प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया था और कोडीन युक्त नशीले कफ सिरप या इससे मिलते-जुलते कफ सिरपों की दवाओं की दुकानों पर तलाशी की गई थी। इस दौरान फर्मों के पकड़े जाने के बाद शहर कोतवाली में तीन और गंज थाने में एक केस दर्ज कराया गया था। यह है मामले:: -शहर के मोहल्ला पक्का बाग में दवा के थोक विक्रेता उमर, सलमान और मुहल्ला घेर कलंदर खां में उस्मान को नामजद किया गया है। उनके ...