गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। प्रतिबंधित कफ सिरप एसकफ और फेंसिड्रिल की बरामदगी और इससे संबंधित केस की विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हो गई है। एडिशनल सीपी मुख्यालय के आदेश के बाद क्राइम ब्रांच की विवेचना सेल की तीन सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई है। यह विशेष टीम अब अंतरराष्ट्रीय गिरोह की परतें खोलेगी। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि 3.40 करोड़ रुपए कीमत का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद होने और अंतरराष्ट्रीय गैंग के आठ तस्करों की गिरफ्तारी के बाद इस संबंध में नंदग्राम थाने में केस दर्ज किया गया था। लेकिन अब इस मामले की अग्रिम विवेचना अब क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। एडीसीपी ने बताया कि एडिशनल सीपी मुख्यालय केशव कुमार चौधरी के आदेश के बाद क्राइम ब्रांच की विवेचना सेल की तीन सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया। एसआईटी में क्राइ...