देहरादून, अक्टूबर 5 -- मध्य प्रदेश और राजस्थान में कथित तौर पर दूषित कफ सिरप से बच्चों की मौत के आरोपों के बीच उत्तराखंड सरकार भी ऐक्शन मोड में आ गई है। उत्तराखंड सरकार शनिवार को राज्य भर के मेडिकल स्टोर और थोक दवा विक्रेताओं पर छापेमारी शुरू कर दी। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव और एफडीए आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि सभी जिलों के औषधि निरीक्षकों को आदेश दिए गए हैं कि वे अस्पतालों और दुकानों से कफ सिरप के नमूने जमा करें और उनकी गुणवत्ता की जांच कराएं ताकि दूषित दवाएं बाजार से हटाई जा सकें। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...