छिंदवाड़ा, अक्टूबर 21 -- मध्य प्रदेश में कथित तौर पर 20 से अधिक बच्चों की मौत से जुड़ा 'जहरीला' कफ सिरप 'कोल्ड्रिफ' (Coldrif) बनाने वाली तमिलनाडु स्थित कंपनी श्रीसेन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को सोमवार को छिंदवाड़ा की स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले 10 दिन की हिरासत मिलने के बाद एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) फार्मा कंपनी के मालिक गोविंदन को पूछताछ के लिए तमिलनाडु के कांचीपुरम ले गई थी। एसआईटी हेंड जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें परासिया शहर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गौतम गुर्जर के सामने पेश किया गया। अधिकारी ने बताया कि 'जहरीला' सिरप लिखने वाले छिंदवाड़ा के डॉ. प्रवीण सोनी, उनके भतीजे राजेश सोनी, जो दवाओं के थोक व...