नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- राजस्थान और मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। दावा किया जा रहा कि यहां डेक्स्ट्रोमेथार्फन (Dextromethorphan) कफ सिरप बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। राज्य से अब तक चार बच्चों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। परिवारवालों का आरोप है कि इन बच्चों खांसी जुकाम और बुखार था। डॉक्टर की सलाह पर बच्चों को ये कफ सिरप दिया गया जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ घंटों बाद बच्चों ने दम तोड़ दिया। हालांकि अब राजस्थान से इस मामले में बड़ा दावा कर दिया है। सरकार का कहना है कि ये मौतें कफ सिरप के चलते नहीं हुई हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने दावा किया है कि राजस्थान में जिन चार बच्चों की मौत के मामले सामने आए हैं, उनकी मौत कफ सिरप के चलते नहीं हुई है बल्कि उन्हें और भी बीमारियां थीं। इस...