पटना, अक्टूबर 9 -- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की बिहार इकाई ने कफ सिरप विवाद में चिकित्सक की गिरफ्तारी को मानवाधिकार का उल्लंघन बताया है। साथ ही कहा है कि यह चिकित्सा पेशे की मूल भावना के भी खिलाफ है। आईएमए बिहार के वरीय पदाधिकारियों की गुरुवार को डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त विषय पर चर्चा हुई। बैठक में राजस्थान और मध्यप्रदेश में दूषित कफ सिरप से बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त किया गया और दवा लिखने वाले चिकित्सक की गिरफ्तारी पर चिंता जाहिर की गई। सभी ने कहा कि चिकित्सतक दवा नहीं बनाते हैं, इसकी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की होती है। अगर दवा में कोई गड़बड़ी रहती है तो इसकी जवाबदेही संबंधित कंपनी और उससे जुड़े लोगों की होती है। बैठक में डॉ. सुनील कुमार, डॉ. कैप्टन वीएस सिंह, डॉ. सच्चिदानंद कुमार, डॉ. अजय कुमार आ...