नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- कफ सिरप की तस्करी में हत्थे चढ़े एसटीएफ के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित सिंह टाटा को अदालत ने पुलिस रिमांड पर दे दिया है। प्रभारी सीजेएम आलोक कुमार वर्मा ने दोनों की 55 घंटे की पुलिस रिमांड मंजूर की है। अब दोनों आरोपी 14 दिसंबर शाम पांच बजे तक पुलिस की रिमांड पर रहेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान कफ सिरप रैकेट से जुड़े कई राज खुलेंगे। दोनों की रिमांड से ठीक पहले आलोक सिंह, अमित टाटा और मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल समेत तमाम आरोपियों के घर शुक्रवार की सुबह से ईडी छापेमारी कर रही है। अमित पर आरोप है कि उसने सिंडिकेट के साथ मिलकर लखनऊ समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में 100 करोड़ की नशीली सिरप को खपाया है। एसटीएफ ने 2 दिसंबर को आलोक सिंह को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था। जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके...