लखनऊ, दिसम्बर 14 -- कफ सिरप के अवैध कारोबार में लिप्त बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की लखनऊ स्थित कोठी और वाराणसी में शुभम जायसवाल के बंगले में पूरी रात प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कार्रवाई चली। आलोक की कोठी में कई जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। आलोक और शुभम के घरों पर केवल 'इंटीरियर वर्क' ही करोड़ों में पाए गए हैं। लखनऊ में पूरी कार्रवाई के दौरान तीन-तीन मूल्यांकन करने वाले बुलाए गए, लेकिन वह वहां का माहौल देखकर दहशत में आ गए। तीनों यह कहकर बिना मूल्यांकन किए ही चले गए कि उन्हें बाद में ये दबंग लोग परेशान करेंगे। किसी तरह वहां लाए गए चौथे मूल्यांकनकर्ता ने कोठी, वहां रखे साज-सज्जा के लग्जरी सामान और अन्य वस्तुओं का मूल्यांकन शुरू किया। वहीं, वाराणसी में शुभम जायसवाल के घर का मूल्यांकन करने वाले ने भी हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद लखनऊ से मूल्यां...