वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कफ सिरप प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी न होने के पीछे नेताओं-अफसरों के संरक्षण को कारण बताया। बुधवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान अजय राय ने सीधे वाराणसी में ड्रग अथॉरिटी के अधिकारी नरेश मोहन का नाम लिया। उन्होंने ने कफ सिरप प्रकरण में इसी अधिकारी को मास्टरमाइंड करार दिया। कहा कि सरकार अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करे। इस दौरान उन्होंने तीन एफआईआर की कॉपी भी दिखाई और बताया कि सभी में आरोपी के नाम के साथ पता और पिता का नाम अलग अलग दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा करके आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...